जज - तूने भारत तेरे टुकड़े होंगे का नारा लगाया था ?
कैदी - हां
जज - तुमने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था ?
कैदी - हां
जज - तुमने राष्ट्र गान और राष्ट्रगीत का विरोध और अपमान किया
कैदी -हां
जज - तुमने आतंकवाद और नक्सलवाद का
समर्थन किया था
कैदी - हां
जज - तुमने सेना .पुलिस के खिलाफ हथियार
उठाने का समर्थन किया था
कैदी -हां
जज - तुमने सरकारी संपत्ती को नुकसान
पहुंचाया था
कैदी - हां
जज - तुमने पाकिस्तान का झंडा लहराया था ?
कैदी - हां
जज - तुमने ऐसा क्यों किया , तुम्हे पता है इसकी सजा क्या है ?
कैदी - जी हां , मैंने ऐसा बहुत सोच समझ के किया है, इसके पहले मै गुमनाम इंसान था, छोटी-छोटी चीजो के लिए तरसता था, लेकिन जब से ऐसा किया तभी से मैं माननीयो की श्रेणी में आ गया. राष्ट्रीय पार्टियो के बड़े-बड़े नेता जैसे पप्पू लालू बुआ बबूआ करुणा निधी पवार देवगोडा येचुरी अजित पटनायक चंद्रबाबू चंद्रशेखर चौटाला अब्दुल्ला केजरीवाल मिलने के लिए बेचैन है.
उनके दिन भर फोन आ रहे है, कोई न कोई रोज सुबह शाम मिलने आता है. मेरे विचारधारा पर अच्छे अच्छे राजनैतिक विश्लेषक मंथन कर रहे है, रविस राजदीप बरखा प्रसूनजैसे पत्रकार हमारी सराहना कर रहे है, मुझ पर प्रिंट मिडिया में लेख लिखे जा रहे है टी वी चैनलों पर मेरे ऊपर बहस चल रही है. कल मै छोटी मोटी नौकरी के लिए परेशान था, आज बड़ी बड़ी पार्टियों से विधायकी सांसदी चुनाव लड़ने के आफर आ रहे है. मेरे खाते में पता नहीं कहा से करोडो रूपये आ गए है!
जज - लेकिन यह राष्ट्रद्रोह है, तुम पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चल सकता है.
कैदी - कोई दिक्कत नहीं, देश के नामी वकील मेरी पैरवी करेंगे, याक़ूब मेमन और अफ़ज़ल के पक्ष में आधी रात तक कोर्ट खुलवाने वाले लोग मुझे बाहर निकाल लेंगे. या फिर सजा मिलने में ही 20 साल लगेगा उसके बाद ऊपर के कोर्ट में चले जायेंगे
मजाक में मत लिजीये
ऎसे ही हरकत से जिग्णेस कंहिया उमर खालिद हार्दिक अल्पेस ओवेसी आजम अजमल जैसे नेता पैदा हो गये है
यहा जज आप है
इनको लोकतंत्र के माध्यम से सजा 2019 में दोगे या फिर
20-25साल का राजभोग दोगे
ये जजमैन्ट निर्णय आप को तय करना है
सही निर्णय कि उम्मीद में आपकी
भारत माता
👉TO SHARE THIS POST WITH OTHERS, JUST RELAY THE LINK YOU RECEIVED👈
No comments:
Post a Comment